रायपुर : खाद्य मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज कलेक्टोरेट जशुपर के सभा कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए। जरूरतमंद लोग योजनाओं का लाभ उठा सके इस दिशा में विभाग के अधिकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेशवासियों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। सरकार की मंशा है कि आम लोगों की न सिर्फ शिकायतें सुनी जाएं, सभी प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नरेगा, पीएम आवास, पीडब्लयूडी, हाऊसिंग बोर्ड, स्वच्छ भारत मिशन, वन विभाग अंतर्गत किए गए कार्याें के लंबित मजदूरी का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए है। मंत्री भगत ने जिले में कराए जा रहे सभी प्रकार के कार्याें की सूची क्षेत्र के विधायकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय सहित जिले की कई सड़कों की स्थिति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जर्जर सड़कों की मरम्मत कर उसे आवागमन के लायक बनाया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों में अनुबंध के शर्ताें के आधार पर सड़क का आवागमन की सुविधा को देखते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश एन.एच. के अधिकारी को दिए। उन्होंने पत्थलगांव से कुनकुरी तक खराब सड़कों को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी भी व्यक्त की। मंत्री ने बैठक में अनुपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक पत्थलगांव श्री रामपुकार सिंह, जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कुनकुरी विधायक श्री यू डी मिंज, नगरपालिका अध्यक्ष श्री हीरू राम निकुंज, प्रभारी सचिव श्री डी.डी. सिंह, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल ,जिला पंचायत सीईओ श्री राजेन्द्र कटारा, वनमंडल अधिकारी श्री कृष्ण जाधव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने जिला में अब तक हुई वर्षा की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग अवर्षा से फसल नुकसान की स्थिति में समय पर किसानों के फसलों का मूल्यांकन कर उपलब्ध धान-बीज एवं खाद का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को कम बारिश की स्थिति में जल्दी तैयार होने वाले धान का बीज एवं उड़द,कुल्थी, रामतिल सहित अन्य फसल लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने वन विभाग को हाथी सहित अन्य वन्यजीव द्वारा फसल नुकसान पर मुआवजा वितरण, अवैध कटाई पर रोक लगाने अतिरिक्त बेरियर का निर्माण कराने एवं हाथी सहित वन्य प्राणियों से घायल होने वाले लोगों को उपचार हेतु तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री भगत ने डीएमएफ से वन विभाग को एडवांस के रूप में घायलों के ईलाज हेतु राशि फण्ड के रूप में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हाथी के हमले से बचने के लिए वन विभाग को लगातार मुनादी कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूलों में किताबांे, गणवेश ,मध्यान्ह भोजन का वितरण,स्कूली छात्र-छात्राओं को स्थाई जाति प्रमाणपत्र का वितरण की समीक्षा की। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि जिले के छात्रावास, आश्रम एवं स्कूलों में शौचालय, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हो। जिन स्कूलों में खिड़की, दरवाजे एवं भवन में मरम्मत की आवश्यकता हो, वहां मरम्मत कार्य समय पर कराए जाए। उन्होंने छात्रावास एवं आश्रमों में जलने वाले बल्ब की रौशनी बढ़ाने अतिरिक्त बल्ब लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदा तथा सर्पदंश, सड़क दुर्घटना आदि में विद्यार्थियों की मौत होने पर तत्काल सहायता राशि एवं अन्य मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बगीचा ब्लाॅक मुख्यालय में 50 सीटर छात्रावास हेतु स्वीकृति भी प्रदान की। प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने नरवा,गरुवा, घुरवा एवम बाड़ी विकास योजना अंतर्गत गोठान, चारागाह, आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना है। गोठान में गाय को पेयजल, चारा समय पर मिले और समूह के माध्यम इस योजना से किसान जुड़कर आर्थिक उन्नति की ओर आगे बढ़े इस दिशा में कार्य पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने गोठान परिसर पर पेयजल की उपलब्धता तथा शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करने के साथ ही फलदार एवं जल्दी वृद्धि करने वाले पौधे लगाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री श्री भगत ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र में पेजयल हेतु हैण्डपंप स्थापित किया जाए। उन्होंने आयरनयुक्त पानी वाले हैण्डपंप पर आयरन रिमूवल यंत्र लगाने, बंद पड़े नलजल योजनाओं को 10 दिवस के भीतर सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री भगत ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि ऐसे पुराने किसान जिनका भू-अर्जन किया गया है और मुआवजा लंबित है उसका प्रकरण बनाकर मुआवजा प्रदान करना सुनिश्चित करें। बैठक में किसानों को कृषि ऋण माफी तिहार के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण, आदिवासी परिवार को वन अधिकार पत्र की जानकारी ली और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने शिक्षा सहित किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के तबादला होने पर बिना रिलीवर के कर्मचारी को रिलीव नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अधूरे निर्माणकार्याें को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने मत्स्य विभाग, रेशम विभाग, सहकारिता, खनिज विभाग, राजस्व विभाग, अंत्यावसायी, योजना एवं सांख्यिकी विभाग आदि की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का समय पर पालन सुनिश्चित करें।
पुराने भवन होंगे अपग्रेड, भवन विहीन स्थानों पर बनेंगे नए भवन
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने जिला में राशनकार्डधारियों के राशनकार्ड सत्यापन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी राशनकार्डधारी सत्यापन से छूट गए है उसका निर्धारित अवधि में सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने छूटे हुए राशनकार्डधारी परिवार के सत्यापन कार्य के लिए गाँव में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री भगत ने जिले में खाद्य अधिकारी की नियुक्ति हेतु पहल करने की बात कही। उन्होंने भवन विहीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जानकारी लेते हुए बताया कि शासन स्तर पर प्रदेश में आवश्यकतानुसार नए भवन बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नक्शा भी तैयार किया गया है। नए भवन में गोदाम हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था के साथ शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुराने भवनों को भी अपग्रेड किया जाएगा। मंत्री श्री भगत ने सहकारिता अंतर्गत समिति में किसानों हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी तैयारी की जा रही है।
विद्युत कटौती दूर करने के दिए निर्देश
प्रभारी मंत्री ने जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए। किसी प्रकार की खराबी आने पर तत्काल सुधारने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर को जल्दी बदलने हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर निर्धारित स्थान पर रखने के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने पत्थलगांव में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने सब सेंटर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल देने एवं बिजली बिल माफ का लाभ देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सर्पदंश पीड़ितों का त्वरित उपचार हो
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने भवन विहीन अस्पतालों, रिक्त चिकित्सा स्टाफ, एन्टी स्नैक वैनम की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव, एम्बुलंेस की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अस्पतालों में सर्पदंश पीड़ितों का समय पर उपचार सुनिश्चित करने, खराब एम्बुलेंस वाहनों को ठीक कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती डीएमएफ के माध्यम से करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्स-रे मशीन चलाने हेतु रेडियोग्राफरों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
प्लेसमेंट एजेंसी में बाहर जाने वाली लड़कियों पर नजर रखें
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने कौशल विकास योजना तथा अन्य प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से जशपुर जिले से बाहर जाने वाली लड़कियों एवं उनके परिजनों से सतत् संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य में काम करने के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी से बचने लड़कियों को बचाव हेतु आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने मानव तस्करी पर रोक लगाने तथा इस मामले में बाहर जाने वाले पुलिस कर्मियों को आवश्यक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए।