बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुदंरराज पी., उप महानिरीक्ष केरिपु(ऑप्स) कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में माओवादी शहीदी सप्ताह के 6वें दिन चलाये गये माओवादी विरोधी अभियान में थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के ग्राम टिण्डोड़ी से माओवादी रामलाल पोयामी को गिरफ्तार किया गया। भैरमगढ़ क्षेत्र में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक रविवार को थाना भैरमगढ़ थाना से जिला बल की टीम घुड़साकल,उसपरी,टिण्डोड़ी की ओर निकली थी। सूचना के आधार पर टिण्डोड़ी से सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल एक माओवादी रामलाल पोयामी उम्र 26 वर्ष टिण्डोडी थाना भैरमगड़ जिला बीजापुर को गिरफ्तार किया गया। 15 फरवरी 2016 को थाना भैरमगढ़ में पदस्थ सहायक आरक्षक रामलाल वटटी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृहग्राम टिण्डोड़ी गया हुआ था, जहां माओवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी। गिरफ्तार माओवादी उक्त घटना में शामिल था, जो विगत 4 साल से फरार था। इसके विरुद्ध थाना भैरमगढ़ में स्थाई वारंट भी लंबित था। गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में कार्यवाही के बाद रविवार को न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।
शहीदी सप्ताह के छटवें दिन 1 माओवादी गिरफ्तार…सहायक आरक्षक की हत्या में था शामिल
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/07/download-27-6.jpg)