रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को 178 नए मरीजों की पहचान की गई साथ ही इलाज के दौरान 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं 265 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
आज जो नए 178 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जिला रायपुर से 66, दुर्ग से 32, जांजगीर-चांपा से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 04, महासमुंद से 03, सूरजपुर व धमतरी से 02-02, राजनांदगांव व कांकेर से 01-01 शामिल हैं।