सूरजपुर। सोमवार को एक दुखद सड़क हादसे ने दो परिवार की राखी की खुशी मातम में तब्दील कर दी। हादसे में दो मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार घायल हो गए।
उसी दौरान भटगांव-बिश्रामपुर मार्ग पर स्थित रामनगर चौक के पास उनकी बाइक की भिड़ंत सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवारों से आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बाइक में ग्राम सोहागपुर निवासी कॉलरीकर्मी बसंत सिंह 50 वर्ष व उसके पड़ोस का युवक 30 वर्षीय जोगिंदर सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश की दोनों बेटियों व कॉलरीकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश, उसकी पत्नी व पुत्र तथा युवक घायल हो गए। इस हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया।