रायपुर : नई दिल्ली में गत दिवस आयोजित ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑन कौमी वक्फ बोर्ड तरक्कियाती योजना एवं अवार्ड वितरण कार्यक्रम में केन्द्रीय अल्प संख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा बोर्ड के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस. जहिर उद्दीन ने उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने केबिनेट मंत्री से भेंट कर छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के जी.ई.एस., जी.पी.एस. मैंपिंग कार्य एवं वक्फ बोर्ड द्वारा किए गए कार्यो से अवगत कराया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में 1989 सर्वे के अनुसार 2006 में चिन्हित वक्फ सम्पत्तियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय को विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए भेजे गए प्रस्तावों की जानकारी दी तथा छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति और सेन्ट्रल वक्फ कौंसिल को भेजे गए पांच संस्थाओं के नौ प्रोजेक्ट के लिए कार्यवार लागत तथा प्राप्त राशि की जानकारी दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में वक्फ सम्पत्तियों के विकास हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की गई।