मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने दुधली में किसानों को प्रदान किया ऋण माफी प्रमाण पत्र

रायपुर : प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की मुख्य आतिथ्य में आज बालोद जिले के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा दुधली में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कृषक ऋण माफी तिहार में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुधली शाखा के अंतर्गत दो हजार 214 किसानों का आठ करोड़ 41 लाख रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण शासन द्वारा माफ किया गया है। इस अवसर पर श्रीमती भेंड़िया ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा दुधली में एटीएम का लोकार्पण कर अपनी शुभकामनाएं दीे।
मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि राज्य सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से किसानों को काफी राहत मिली है। अल्पकालीन कृषि ऋण माफी और पच्चीस सौ रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी से किसानों को न केवल कर्ज के बोझ से मुक्ति मिली है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि से ही राज्य समृद्ध होगा। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के संरक्षण और संवर्धन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा दुधली के परिसर में नीम का पौधा लगाया और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री डोमेन्द्र भेंड़िया, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, ग्राम दुधली के सरपंच श्री फिरोज तिगाला सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *