नगरीय प्रशासन मंत्री ने मंदिरहसौद सहकारी समिति अंतर्गत 3157 किसानों के 10.67 करोड़ रूपए के ऋण माफी स्वीकृति पत्र प्रदान किया

रायपुर : नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया आज रायपुर जिले के मंदिरहसौद में आयोजित कृषक ऋण माफी तिहार में शामिल हुए। डाॅ. डहरिया ने कृषि सहकारी शाख समिति मंदिरहसौद के 3 हजार 157 किसानों के 10 करोड़ 66 लाख 88 हजार रूपए के ऋण माफी स्वीकृति के प्रमाण पत्र प्रदान किया। मंदिरहसौद सहकारी समिति के अंतर्गत चार समितियां और 39 गांव शामिल हैं। डाॅ. डहरिया इस मौके पर वृ़क्षारोपण भी किया।
डाॅ. डहरिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त राष्ट्रीयकृत बैंकों से कृषि लोन लेने के बाद ऐसे किसान जो राशि जमा नही कर पाए है, उनका वन टाइम सेटलमेंट के तहत कृषि ऋण माफ करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही लगभग 200 करोड़ रूपए से अधिक राशि की सिंचाई कर भी माफ किया है, किसान समृद्ध होंगे तो देश और प्रदेश समृद्ध होगा, व्यापार और व्यवसाय बढेगा।
डाॅ. डहरिया ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 36 वादे किए थे, जिसमें से 22 वादे बहुत ही कम समय लगभग सात महीने के भीतर ही पूरा कर चुके हैं। शेष वादों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हिन्दूस्तान में पहला राज्य है, जहां किसानों को 2500 रूपए धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 80 प्रतिशत आबादी खेती-किसानी पर आश्रित है, इसलिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के हित को प्राथमिकता देते हुए किसानों के विकास और उन्हें सशक्त बनाने लिए किसानों के कर्ज माफ करने और 25 सौ समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का निर्णय लिया।
उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया। गरीब परिवारांें को पर्याप्त और भरपेट भोजन देने के लिए प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल देने का निर्णय लिया। साथ ही पांच से अधिक सदस्य होने पर प्रति सदस्य 7 किलो के मान से अतिरिक्त चावल देने का फैसला किया। डाॅ. डहरिया प्रदेश के निरंतर विकास में योगदान करने किसानों और आम नागरिकों से अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर, जनपद सदस्य श्रीमती रमा यादव, ग्राम पंचायत मंदिरहसौद की सरपंच श्रीमती धनमत यादव, सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश साहू, श्री प्रशांत सिंह, श्री कोमल साहू, श्री राजू वर्मा, श्री अश्वनी गायकवाड़, श्री भगत यादव सहित बड़ी संख्या में आस-पास के गांवों के किसान, पंचायत प्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *