दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और सबके मुन्ना भाई संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, संजय दत्त इस समय मुंबई में अकेले रह रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उनकी पत्नी मान्यता दोनों बच्चों के साथ दुबई में फंसी हैं और वहां से वापस नहीं आ पाई हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि संजय दत्त को कोई गंभीर दिक्कत नहीं है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। संजय दत्त खुद भी ट्विटर पर अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट प्रशंसकों को दे रहे हैं।