जशपुरनगर : कलेक्टर ने ई-रात्रि चौपाल में सरपंचों को अपने गांव को गंदगी मुक्त भारत अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपील की

8 से 15 अगस्त के ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे
सरपंचों के सहयोग से गांव में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने के लिए कहा गया है

जशपुरनगर 09 अगस्त 2020

कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत् 8 अगस्त को रात्रि अपने निवास कार्यालय से  मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से पंचायतों को स्वच्छ रखने और संरपचों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ई-रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। ऑनलाईन से जिला  पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और ग्राम पंचायत के सरपंच सीधे जुड़े। उन्होंने सरपंचों को अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक सहभागिता निभाने का आहवान किया।
कलेक्टर ने कहा कि गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 8 अगस्त से लेकर 15 अगस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। साथ ही गांव में इधर-उधर कचरा न डालने के लिए कहा है। कचरों को एक स्थान पर एकत्रित करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की बात कही है ताकि खाद बनाया जा सके। जशपुर जिले के 88 एसआरएलएम सेंटर के माध्यम से समूह की महिलाएं घर-घर जाकर सूखा एवं गीला कचरा एकत्रित कर रही है। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाएं और स्वच्छाग्राही महिलाएं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रही है। स्वच्छाग्राही महिलाओं को गृह भेंट के माध्यम से लोगों को शौचालय का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को हाईवे में बनाए जाने वाले सामुदायिक शौचाल को 30 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दिव्यंाग शौचालय और व्यक्तिगत शौचालय को भी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि सरपंचों के सहयोगसे गांव को प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने का आहवान किया है। साथ लोगों को कपडे एवं कागज के थैले उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए है। पंचायतों को स्वच्छ रखेन के लिए सामुदायिक श्रम दान के माध्यम से भी कार्य करने के लिए कहा गया है। उन्होंने तमता पंचायत के सरपंच को अपने ग्राम पंचायत को शत् प्रतिशत् शौचालय का उपयोग करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अन्य संरपंच भी अपने गांव में लोगों को शत् प्रतिशत् शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करवाएं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी ने 12 अगस्त को ग्राम पंचायतों में श्रमदान और वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गोवर्धन योजना के तहत् पात्र हितग्राहियांे को गोबर गैस से लाभांवित करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *