छत्तीसगढ़/रायपुर। केंद्रीय जेल अंबिकापुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी आज सुबह अचानक मौत हो गई है. बताया जा रहा है, जिस वक्त उसकी मौत हुई वह टहल रहा था. इसी दौरान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कैदी का नाम रामसूरत 42 वर्ष है, जो कि रघुनाथनगर के नवगई महुआरीपारा का रहने वाला था. रामसूरत को धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में रामानुजगंज से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. आरोपी को फरवरी 2018 में केंद्रीय जेल में लाया गया था.