सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय के घेरे में हैं। रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ पहुंचे। तीनों से सुशांत की कंपनी में उनकी भागेदारी के बारे में पूछताछ की गई। अब ताजा जानकारी के मुताबिक ईडी ने तीनों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने चार फोन अपने कब्जे में लिए हैं। इनमें रिया के दो फोन, उनके भाई शौविक का एक फोन और पिता इंद्रजीत का एक फोन है। इसके अलावा ईडी ने रिया और शौविक का एक- एक आईपैड और इंद्रजीत का लैपटॉप भी सीज कर दिया है।
ईडी ने सभी गैजेट्स को डेटा एनालिसिस के लिए भेज दिया है। जिससे फोन कॉल की डिटेल्स और लैपटॉप, आईपैड के द्वारा किए ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल सके। इससे पहले सुशांत के पिता ने रिया पर 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया था। मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की थी।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने ईडी को बताया है कि मुंबई में उनके दो फ्लैट भी हैं। उन्होंने साल 2018 में मुंबई के खार में एक फ्लैट लिया था जिसकी कीमत 80 लाख से ऊपर बताई जा रही है। वहीं दूसरा घर रिया ने पिता के नाम पर लिया है। जिसको उन्होंने साल 2012 में 60 लाख रुपये में खरीदा था।
वहीं इस पूरे मामले में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि ‘मैं सुशांत से प्यार करती थी। सुशांत की मौत के बाद सदमे में हूं लेकिन मुझे ही प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है।’ फिलहाल इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। पहले रिया ने खुद गृह मंत्री अमित शाह को सोशल मीडिया पर टैग करके उनसे सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन अब वो इसका विरोध कर रही हैं।