दुर्ग । जिला दुर्ग में आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 23 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट पाटन की महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं एक अमलेश्वर बटालियन का जवान शामिल है।
चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर 1,2 बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में जिले से 23 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन झीट से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,एक अमलेश्वर बटालियन का जवान ,एक महिला दुर्ग से, एक पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, एक युवती उमरपोटी दुर्ग से, 2 पुरुष सुंदर नगर कैंप 1 भिलाई, एक पुरुष हॉस्टल 3 सेक्टर 3 से ,एक वृद्ध सिकोला भाटा दुर्ग से, एक युवक रानीतराइ पाटन से, दो महिलाएं ग्राम फुंडा पाटन से, दो पुरुष एवं एक महिला एक निजी होटल के पेड़ क्वॉरेंटाइन से ,एक महिला कैलाश नगर कुरूद भिलाई से, दो महिलाएं वैशाली नगर भिलाई से, दो पुरुष औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड भिलाई से, पुरुष वार्ड 5 गणेश होटल के पास दुर्ग एवं एक पुरुष शिवनगर कुम्हारी से है सभी संक्रमित मरीजों को ट्रेस कर जिला कोविड-19 अस्पताल एवं कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।