रायपुर, 14 अगस्त 2020
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीव सचिव और कुनकुरी विधायक श्री यू.डी.मिंज 15 अगस्त के अवसर पर बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। बलरामपुर जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 9 बजे से वहां स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आयोजित होगा। संसदीय सचिव श्री यू.डी. मिंज ध्वजारोहण पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। तत्पश्चात उनके द्वारा जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न उपलब्धियों के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी समाज सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।