रायपुर, 14 अगस्त 2020
वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण तथा विधि एवं विधायी कार्य मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 का जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजनांदगांव के सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित होगा। वन मंत्री श्री अकबर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात वे मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।