रायपुर, 14 अगस्त 2020
संसदीय सचिव सुश्री शंकुन्ता साहू 15 अगस्त को मुंगेली जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगी। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से होगा। संसदीय सचिव ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। इस मौके पर वह जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करेंगी।