आजाद भारत और 15 अगस्त… ये दो शब्द और एक तारीख सुनकर मन को कितना सुकून मिलता है ! हमारा अपना ऐसा भारत जहां हर धड़कन आजाद है और हर सांस में देश राग गूंजता हो। आज 73 बरस पूरे हो गए तो आजादी का ये पुर-सुकून अहसास हम सबके कंधों पर नई जिम्मेदारियां भी ले आया है। 2020 का ये साल एक तरह से आजाद भारत की और हमारी आजादी की भी परीक्षा का साल है।