स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले की प्रचीर से अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज भारत में कोराना की तीन-तीन वैक्सींस इस समय टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सींस की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी है। साथ ही हर भारतीय तक वैक्सीन पहुंचाने की रूप-रेखा तैयार है।
पीएम ने कहा कि जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब हैं।