सुशांत की डेड बॉडी के पास बैग के साथ दिखा संदिग्ध शख्स, बाहर जाकर ‘मिस्ट्री गर्ल’ से मिला, वापस लौटा तो बैग गायब…

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने बीत चुके हैं। मामले में हर दिन नए- नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है। इस बीच एक न्यूज चैनल ने मिस्ट्री गर्ल को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।

न्यूज चैनल ने एक वीडियो मिलने का दावा किया है जिसमें सुशांत की मौत के बाद एक आदमी और मिस्ट्री वुमन दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में काले रंग के कपड़े में एक आदमी सुशांत की डेड बॉडी के पास काला बैग पकड़े नजर आ रहा है। इसने पिंक कलर की कैप के साथ मास्क लगाया हुआ है। यह आदमी बैग लेकर नीचे जाते हुए भी दिखाई दे रहा है। सुशांत के परिवार के वकील ने इसे संदिग्ध बताया है।

वीडियो में ब्लू और सफेद रंग की स्ट्रिप्ड शर्ट पहने एक लड़की को मुंबई पुलिस की मौजूदगी में सुशांत के बिल्डिंग में घुसते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के मुताबिक बाद में यह लड़की उस शख्स से कुछ बात करती है लेकिन जब वह व्यक्ति लौटता है तो उसके हाथ से वह काला बैग गायब नजर आता है।

वहीं दूसरी तरफ सुशांत के परिवार के वकील का कहना है कि, ‘अगर को व्यक्ति घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है। अगर वह किसी लड़की से बात कर रहा है और फिर वह गायब हो जाती है, तो यह बहुत ही संदिग्ध है। लड़की की पहचान का पता लगाना होगा।’

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे देखने को मिली है उसमें टाइम ऑफ डेथ नहीं है। टाइम ऑफ डेथ बहुत महत्वपूर्ण है, इसी से स्पष्ट हो सकता है कि उन्हें मार के लटकाया गया या लटककर मरे। मुंबई पुलिस को और कूपर हॉस्पिटल को इन सवालों का जवाब देना होगा। जब तक CBI इस मामले में नहीं जाएगी मुझे नहीं लगता कि हम सच्चाई के आस-पास पहुंच पाएंगे।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *