जगदलपुर : लगातार हो रही बारिश के कारण कल रात जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड के श्री कैलाश बघेल के घर की एक दीवार गिर गई, जिससे 11 वर्षीय बालक शैलेश पिता कैलाश बघेल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर डॉ अय्याज तम्बोली ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत तत्काल 4 लाख रुपये की सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की।
विधायक जगदलपुर श्री रेख चंद्र जैन, महापौर श्री जतीन जायसवाल और एस डी एम जगदलपुर श्री जी आर मरकाम ने आज दोपहर मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। विधायक श्री जैन और महापौर श्री जायसवाल ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। श्री जैन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।