बिलासपुर : जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटते ही पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की , एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी गई…साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।
गौरतलब है कि लंबे समय बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। ऐसे में स्वभाविक है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता कार्यकर्ता अपने पीएम के इस निर्णय की सराहना करें। हालांकि बीजेपी के इन वरिष्ठ नेताओं ने कश्मीर के भीतर इस वक्त मौजूद अराजकता और तनाव की स्थिति पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है। उनकी मानें तो उनके प्रधानमंत्री ने यह निर्णय लिया है और इस तरह की छोटी-मोटी अवस्था से निपटने के लिए उनकी सरकार तैयार है।