वार्डों की निर्धारित सीमा के अनुसार ही निर्वाचक नामावली तैयार किया जाए: आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह

रायपुर : स्थानीय निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु राज्य के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली शुद्ध हो। स्थानीय निर्वाचन को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन से संबंधित नियमों का गहनता से अध्ययन करें तथा उनका अक्षरसः पालन करें। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के वार्डों की संख्या तथा विस्तार कर लिया गया हैं। इसके लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली वार्डवार तैयार तथा पुनरक्षित कराया जाना है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करते समय यह आवश्यक है कि नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीमें गठित की जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में नियुक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का नाम, पद नाम एवं मोबाईल नंबर ऑनलाईन मतदाता सूची तैयार किए जाने के लिए उक्त अधिकारियों को ओटीपी मोबाईल या ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। आधार पत्रक तैयार करने हेतु प्राधिकृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाए जिसमें कार्यपालिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए यथा संभव शिक्षकों को संलग्न न किया जाए। आधार पत्रक तैयार करने के लिए वार्डों की सीमाओं एवं मतदाताओं के निवास की स्थिति का भौतिक सत्यापन आवश्यक है।
इस कार्य के लिए राजस्व अधिकारियों और नगरीय निकायों के कर्मचारियों का संयुक्त दल बनाया जाना है, जो दल प्रारंभिक प्रकाशन हेतु तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली की शुद्धता के लिए प्राथमिक रूप से जिम्मेदार होंगे। परिसीमन 2019 के अनुसार वार्डों की निर्धारित सीमा के अनुसार ही निर्वाचक नामावली तैयार की जानी है। इस कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी वार्डों की सीमाओं से भलीभांति परिचित हो। विगत परिसीमन के अभिलेखों का उपयोग कतई न किया जाए। निर्वाचक नामावली ऑनलाईन तैयार की जानी है इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सहायता के लिए प्रोग्रामर व ऑपरेटर की आवश्यकता होगी। साथ ही साथ उक्त अधिकारियों के कार्यालय में कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता भी होगी। इस अवसर पर सचिव सुश्री जिनेविवा किन्डो, उप सचिव श्री एस. आर. बांधें एवं एस. के. पवार सहित समस्त जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *