रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 704 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7630 हो गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 20214 संक्रमित मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ में आज 372 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसके बाद अब तक 12 हजार 394 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। यहां अब तक 190 लोगों की मौत हो चुकी है।