छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। कोरोनाकाल में हो रहे इस सत्र के लिए विशेष रूप से एहतियात बरती जा रही है। विधानसभा सत्र में सुरक्षा के लिए 100 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। रायपुर में कोरोना विस्तार को देखते हुए इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
एक कांस्टेबल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
विधानसभा परिसर में चल रहे इस टेस्ट के दौरान एक कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं, ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिसकर्मियों को चार दिन वहीं रहना होगा। इस दौरान उन्हें अपने परिवार से भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। इसके साथ ही विधानसभा में बाहरी लोगों के जाने पर भी पाबंदी है।
विधायकों और मंत्रियों का नहीं होगा टेस्ट
खास बात यह है कि कोरोना से बचाव के लिए ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों का टेस्ट कराया जा रहा है। लेकिन इस टेस्ट में विधायक और मंत्री शामिल नहीं हैं। यानी कि उनका कोरोना टेस्ट नहीं होगा। सत्र के दौरान आने वाले सभी विधायकों और मंत्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग ही की जाएगी।