रायपुर पुलिस का “हर हेड हेलमेट” अभियान

रायपुर:- आज कालीबाड़ी स्थित यातायात कार्यालय, रायपुर में एसएसपी श्री आरिफ शेख, एडिशनल एसपी शहर श्री प्रफुल्ल ठाकुर,एडिशनल एसपी (IUCAW) अमृता सोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एमआर मंडावी व उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ,उप पुलिस अधीक्षक विंध्याराज ने पुलिस विभाग के “हर हेड हेलमेट” अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान नागरिकों को परिवहन नियमों एवं दुपहिया चालकों को हेलमेट के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से एसएसपी आरिफ शेख द्वारा शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने रायपुर जिले में दुपहिया चालकों को सोशल मीडिया द्वारा आमंत्रित कर उन्हें पुराने हेलमेट के बदले नये और BIS (bereau of Indian standards) के मानकों के अनुसार मज़बूत हेलमेट प्रदान किये।

अभियान और मुख्य उद्देश्य

एसएसपी आरिफ शेख के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में जिले की जनता बड़ी संख्या में शामिल हुई जिसमें दुपहिया वाहन चालकों के पुराने हेलमेट बादल कर उन्हें नये BIS (bereau of Indian standards) के मानक अनुसार हेलमेट प्रदान किये गये हैं। आरिफ शेख से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि हेलमेट के प्रति जिले की जनता में जागरूकता तो है मगर हेलमेट के चयन में वे सस्ते हेलमेट को चुनते हैं जो कमजोर होने की वजह से असुरक्षित होते हैं। इस अभियान में पुलिस विभाग ने ऐसे दुपहिया चालकों के हेलमेट बदल कर उन्हें मज़बूत हेलमेट दिए हैं जिससे न केवल वे इसका उपयोग करेंगे बल्कि अन्य परिचितों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस अभियान में लोगों को अपना पुराना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस की एक फोटोकॉपी के साथ कालीबाड़ी स्थित यातायात थाने पहुँचना था, यहाँ पुलिस विभाग द्वारा उनका पुराना हेलमेट बदलकर 100 लोगों को नया और मज़बूत हेलमेट प्रदान किया गया है। इस अभियान के विस्तार पर उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस पहल में पुलिस विभाग को हेलमेट देकर योगदान देने की इच्छा रखते हैं तो हम इस अभियान को और आगे तक जारी रखेंगे जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग हमसे जुड़ें एवं सड़क पर सुरक्षा को भावना को समझें।

पुलिस विभाग के इस अभियान को एक ओर जहाँ लोगों ने सार्थक पहल बता कर स्वागत किया वहीं कुछ लोगों में इस अभियान में शामिल होने की भावना जागी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने उन लोगों के विचार व सहयोग को स्वागतयोग्य बताते हुए कहा कि यह अभियान केवल पुलिस विभाग तक सिमित न होकर लोगों की भागीदारी से जन-आन्दोलन बने, यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस अभियान में सहयोग प्रदान करना चाहती है तो वह पुलिस विभाग की इस मुहिम में योगदान देने के लिए आमंत्रित हैं। हेलमेट वितरण अथवा जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर वे इनकी तस्वीरें रायपुर पुलिस के सोशल मिडिया हैंडल पर शेयर कर सकते हैं। जो संस्थाएं व व्यक्ति इस अभियान में भाग लेकर हेलमेट का वितरण करते हैं उन्हें सम्मानित कर रायपुर पुलिस द्वारा जन-जागरूकता लाने का कार्य करेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ़ शेख ने हेलमेट वितरण के उपरांत जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी निजी व शैक्षणिक संस्थाएं इस हेलमेट को गंभीरता से लेते हुए अपने कर्मचारियों को हेलमेट वितरण करें व उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य करें साथ ही इस अवसर की तस्वीरों को रायपुर पुलिस के सोशल मीडिया पर शेयर भी करें जिससे उन्हें पुलिस द्वारा सम्मानित कर जनता के समक्ष जागरूक नागरिक होने का उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *