रायपुर : दोरनापाल का मोहित सबसे अधिक वर्चुअल कक्षाओं में शामिल होने वाला छात्र : पढ़ई तुंहर दुआर वेब पोर्टल में ”हमारे नायक” का सम्मान

रायपुर, 26 अगस्त 2020

पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अंतर्गत हमारे नायक में स्थान बनाकर सुकमा जिले के कोन्टा विकासखंड के दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने जिले का मान बढ़ाया है। कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद है, ऐसे समय मे बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से बच्चे वर्चुअल क्लास से सुरक्षित अपने घरों में रहते हुए पढ़ाई से जुड़े हुए है। योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारिक वेब पेज पर हमारे नायक नाम से श्रृंखला प्रारंभ की है। हमारे नायक में पूरे राज्य से उन शिक्षक और छात्रों को जगह मिलती है जिन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया हो। इसके तहत शासकीय उच्चतम माध्यमिक शाला दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने पूरे जिले में सबसे ज्यादा ऑनलाईन क्लास अटेंड करने वाले विद्यार्थी के रूप में हमारे नायक में स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे। मोहित की इस कामयाबी में शिक्षकों सहित उनके पिता श्री अंजोर सिंह खरे और माता श्रीमती दामिनी खरे का महत्वपूर्ण योगदान है। मोहित ने बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर के ऑनलाइन क्लास से उन्हें बहुत लाभ हुआ और उसे पूरे राज्य के शिक्षकों से सीखने का मौका मिला है।
उद्योग एवं वाणिज्य (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा ने छात्र मोहित की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि सुदूर वनांचल के छात्र का चयन राज्य स्तर पर ”हमारे नायक” के रूप में होने पर निश्चित रूप से सुकमा जिले का मान पूरे राज्य में बढ़ा है। वर्तमान में जब सारा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और लगभग सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाओं में पारम्परिक शिक्षण गतिविधियां पर विराम लगा हुआ है, इन विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ शासन का वैकल्पिक ऑनलाईन शिक्षण योजना ”पढ़ई तुंहर दुआर” नित नयी इबारत लिख रही है। शासन की इस योजना से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के बच्चें लाभान्वित होकर अपनी पढ़ाई को जारी रख रहे हैं वहीं कुछ छात्र अपनी उल्लेखनीय सहभागिता द्वारा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित भी कर रहे हैं।
चुनिंदा विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई करने का विकल्प
पढ़ाई के प्रति स्वाभाविक ललक व इसमे निरन्तरता रखने की चाहत के फलस्वरूप जिले में सबसे अधिक 222 वर्चुअल कक्षा में शामिल होने वाले छात्र मोहित ने बताया कि वे प्रतिदिन 5 से 6 ऑनलाईन कक्षाओं में शामिल होते हैं और उन्हें इन कक्षाओं में समझाए गए पाठ बड़े अच्छे से समझ मे आ जाता है। उन्हें सीजीस्कूलडॉटइन के माध्यम से पढ़ाई में सबसे अच्छी बात यह लगी कि राज्यभर के चुनिंदा विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई करने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि अपने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप समूह में गृहकार्यों को तत्काल पूर्ण कर भेजते हैं और शंकाओं का समाधान प्राप्त करते हैं। मोहित एक प्रतिभावान छात्र है और भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनना चाहते हैं। उन्होंने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए सहर्ष आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *