रिया समेत इन 16 किरदारों के इर्द-गिर्द घूम रही जांच, जानें- कौन हैं ये

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच मुंबई व बिहार पुलिस की खींचतान से निकलकर सीबीआई तक पहुंच चुकी है। बावजूद मौत की गुत्थी सुलझने की जगह और उलझती जा रही है। बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से लेकर शुरू हुई सुशांत के मौत की थ्योरी, काला जादू और रुपयों के गबन को पार कर अब ड्रग्स रैकेट तक पहुंच चुकी है। हर बीतते दिन के साथ इस केस में नए नाम जुड़ते जा रहे हैं। फिलहाल इस केस में रिया समेत 16 मुख्य किरदार हैं, जिनके इर्द-गिर्द पूरी जांच घूम रही है। जानें- कौन हैं ये लोग और सुशांत केस में क्या है इनकी भूमिका।

1. रिया चक्रवर्ती – ‘मेरे डैड की मारुति’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं। वह सुशांत के साथ उन्हीं के घर में रह रहीं थीं। 14 जून को सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही 8 जून को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद रिया, सुशांत का घर छोड़ चली गईं थीं। रिया इस केस में मुख्य संदिग्ध हैं। उन पर सुशांत के 15 करोड़ रुपये हड़पने, मानसिक प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *