3807 करोड़ 46 लाख रू का अनुपूरक बजट पारित….छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन 3807 करोड़ 46 लाख रू का अनुपूरक बजट पारित हुआ। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई।

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना काल में केंद्र से किसी तरह के मदद नहीं मिलना बताया। कहा कि केंद्र की योजनाओं का फ़ायदा तो कोरोना नहीं आता फिर भी मिलता, वहीं इसे कोरोना के दौर में अपनी उपलब्धि ना बताए।

अनुपूरक बजट पर cm भूपेश बघेल ने कहा कि आज के समय में हम सबका एक ही लक्ष्य पीड़ित मानवता की सेवा करना। कोरोना ने अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। हमारे लक्ष्य में गांधी और गाँव है। जब देश में थाली और ताली बजा रहे थे तब हम प्रदेश की जनता की सेवा में लगे थे। लोग सड़कों पर डान्स कर रहे थे तब हम मनरेगा में रोज़गार दे रहे थे। आज़ 31 लघु वनोपज ख़रीद रहे हैं।

लॉकडाउन के दौरान सबसे ज़्यादा स्टील उत्पादन छत्तीसगढ़ में हुआ। लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ में बाहर से आए मज़दूर यही रहे। ढोलक और गेडी चलाना हमारी संस्कृति है। ड्रम बजाना हमारी संस्कृति में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *