सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने बनाये कई नये रिकॉर्ड्स

सेल-भिलाई | इस्पात संयंत्र का यूनिवर्सल रेल मिल ने 26 अगस्त, 2020 को कई नये रिकॉर्ड बनाने में सफल हुआ है। इसके अन्तर्गत नये मॉडेक्स मिल ने 26 अगस्त, 2020 को यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 2568 टन सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया। इसके पूर्व यूआरएम ने 14 मार्च, 2020 को यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 2562 टन उत्पादन का सर्वाधिक रिकॉर्ड बनाया था। मिल ने 26 अगस्त, 2020 को 2752 टन फिनिश्ड रेल्स के अब तक के सर्वाधिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया।

इसी अवधि में यूआरएम ने एनडीटी (नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग) सुविधाओं में रेल्स के 352 नग का सर्वश्रेष्ठ विजुअल इंस्पेक्शन किया, जो पिछले 344 नग रेल्स के मुकाबले अधिक है। 26 अगस्त, 2020 को यूआरएम द्वारा अन्य दैनिक रिकॉर्ड्स भी बनाए गए जिसमें रेल्स के 343 नगों की स्ट्रेटनिंग और 153 नग वेल्डेड पैनल्स शामिल हैं।

यूआरएम बिरादरी ने 26 अगस्त, 2020 को कुछ सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट रिकॉर्ड भी हासिल किए हैं। इनमें “ए शिफ्ट” में उत्पादित 130 मीटर रेल्स के 112 नग और “बी शिफ्ट” में 60 नग पैनल्स की वेल्डिंग भी शामिल हैं।

इस महत्वपूर्ण रिकॉर्ड निष्पादन को अर्जित करने के लिए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने यूनिवर्सल रेल मिल टीम, आरसीएल और अन्य सहयोगी विभागों सहित मेसर्स राइट्स को विशेष रूप से बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *