रायपुर : बाढ़ आपदा में बैंक सखियां घर-घर जाकर कर रही हैं पेंशन भुगतान

रायपुर, 28 अगस्त 2020

पिछले कुछ दिनों से लागातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है। जिसके कारण से छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके बाढ़ से  प्रभावित हुए हैं। इससे आम ग्रामीणों को अपनी मूलभूत चीजों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है, वहीं मुश्किल के इस दौर में बैंक सखियों ने अपने कर्तव्यों का दृढ़तापूर्वक पालन करते हुए दूरस्थ इलाकों में पेंशन सहित अन्य भुगतान घर जाकर कर रही हैं। इससे मुसीबतों का सामना कर रहे लोगों को काफी राहत मिली है।
बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखण्ड मुख्यालय से 35-40 किमी दूरस्थ गांव उसकालेड़, मिनकापल्ली पामगल एवं कोत्तापल्ली जैसे गांवों में भोपालपट्नम जनपद पंचायत के सीईओ श्री मनोज बंजारे ने बैंक सखियों के साथ जाकर 176 पेंशनधारियों को 4 लाख 55 हजार रूपए राशि का भुगतान किया। बैक सखियों के पास कुछ नगद राशि की कमी होने पर सीईओ ने 10 हजार रूपए एवं सरपंच श्री टिंगे नागेश ने 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर हितग्राहियों को भुगतान कराया। पेंशन वितरण के दौरान बैंक सखी सोनलता अंबाला ने कुल 47 पेंशनधारकों को एक लाख 62 हजार 600 रूपए, बैंक सखी मीनाक्षी दुब्बा ने 46 पेंशनधारकों को एक लाख एक हजार रूपए, बैंक सखी भट्टी ममता द्वारा 43 पेंशनधारकों को 99 हजार 500 रूपए और वहीं बैंक सखी खुशी तामड़ी द्वारा 40 हितग्राहियों को 92 हजार रूपए का भुगतान कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *