बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है। दूसरी तरफ टैलेंट मैनेजर जया साहा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए बयान में कहा है कि उन्होंने कभी किसी को सीबीडी ऑयल जैसा कुछ सप्लाई नहीं किया है। जया के अनुसार सुशांत ने उनसे संपर्क करके बताया था कि वे अवसाद से जूझ रहे हैं। इसी कारण उन्होंने सीबीडी ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने का सुझाव दिया था
डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची सीबीआई की टीम
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम शनिवार को मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची।
एनसीबी ने शुरू की जांच
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि सुशांत मामले में शुरुआती जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि हमें जांच करने का समय दें। बता दें कि एनसीबी सुशांत मामले में ड्रग्स के एंगल की जांच कर रही है। सीबीआई के बाद एनसीबी पूछताछ के लिए रिया को समन भेज सकती है।