विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने कोरोना की जांच बढ़ाने की बात पर जोर दिया। दूसरी तरफ स्वास्थ्य केंद्र में जांच पर लापरवाह रवैया सामने आया है। शनिवार को शहर के खो-खो पारा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा हो गया। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्टर प्रकाश अवस्थी अपने रिश्तेदार के साथ कोरोना टेस्ट के संबंध में यहां आए थे। जांच से जब अस्पताल के लोगों ने इंकार कर दिया तो प्रकाश से वजह पूछी। इस बात पर अस्पताल के लोग भड़क गए। पुलिस बुलाकर मामले को शांत करवाने की नौबत आ गई।
एक्टर प्रकाश भी अव्यवस्था पर नाराज हुए। उन्होंने बीते दो दिनों से टेस्टिंग के लिए आ रहे हैं। हर रोज टेस्टिंग किट खत्म होने का बहाना कर दिया जाता है। जबकि कई लोगों की जांच की जा रही है। कोई फोन पर किसी प्रभावशाली व्यक्ति से बात करवाता है तो उसका काम हो जाता है। क्या यहां भी प्रभावशाली लोगों की जांच की जाएगी, आम आदमी की नहीं सुनी जाएगी। एक्टर के गुस्से के बाद अस्पताल प्रबंधन से जांच कर भरोसा दिलाया।