जानिए क्या है आज का राशिफल……

1.मेष- आज का दिन शुभ है ,कार्य क्षेत्र में विस्तार की संभावनाएं, नए लोगों से संपर्क व लाभ यात्रा संभव है.

2.वृष- माता के स्वास्थ्य में कमजोरी, नए सौदे से लाभ, भूमि संबंधित कार्य, खर्च कीअधिकता.

3.मिथुन- नए वस्त्र आभूषण प्राप्ति का योग, लेन देन में सतर्क रहें, प्रेम संबंध में सफलता, धार्मिक यात्रा संभव,

4.कर्क- खर्च की अधिकता, वाणी में संयम रखें, जीवनसाथी से तनाव होने की आशंका ,लाभ में कमी, यात्रा को टालें.

5.सिंह- बच्चों से संबंधित चिंता ,खर्च की अधिकता ,नई वस्तु की खरीदी संभव, प्रॉपर्टी निवेश हो सकती है,

6.कन्या- घरेलू मामले में चिंता, बिना वजह विवाद विवाद, संतान पक्ष से चिंता,  कुछ मित्रों से सहयोग,  यात्रा हो सकती है.

7.तुला- आपसी मनमुटाव ,धार्मिक यात्राएं, प्रेम संबंध में सफलता, नए रिश्ते से लाभ, नए सौदे हो सकते हैं.

8.वृश्चिक- प्रॉपर्टी खर्च व लाभ ,कार्यस्थल  व कारोबार में लेन-देन से सावधानी रखें ,विवाद की स्थिति हो सकती है.

9. धनु- पुराने रोग के उभरने की आशंका , जीवनसाथी से लाभ ,माता के स्वास्थ्य की चिंता.

10.मकर- खर्च की अधिकता ,वाणी की अधिकता ,काम बिगड़ने के आसार ,बच्चों पर ध्यान रखें, वाहन आदि से लाभ.

11.कुंभ-  सोचे हुए कार्य पूरे होंगे ,आज का समय उपयुक्त है ,उन्नति के अवसर आयेगें, किसी की मदद करनी होगी.

12.मीन- पुराने निवेश से लाभ ,मांगलिक कार्य में व्यस्त, यात्रा का खर्च पड़ेगा, जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *