रायपुर। जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने अस्पताल परिसर में जमीन पर बच्चे को जन्म दिया। मामला कालीबाड़ी इलाके में स्थित जिला अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे गर्भवती महिलाओं के लिए बने कमरे से बाहर निकाल दिया गया था। इस दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और वह बेसुध हो गई लेकिन कोई भी डॉक्टर, नर्स या अस्पताल के अन्य स्टाफ, आम लोग मदद के लिए आगे नहीं आया। दर्द से भरी चीखें अस्पताल में गूंजती रहीं लेकिन सभी कोरोना के डर से बहरे बनकर खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे। इस मामले में प्रभारी डॉ. रवि तिवारी ने बताया कि- इस घटना के मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। किसकी गलती है, यह तो मैं जांच के बाद ही बता पाऊंगा। दरअसल, किसी भी सर्जरी या डिलिवरी से पहले हम कोविड टेस्ट करते हैं। इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेकाहारा रेफर किया गया था। मेकाहारा और रायपुर एम्स में ही गर्भवती कोविड पॉजिटिव महिलाओं को भेजा जा रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। डॉ. रवि ने बताया कि ऐसा इसलिए ताकि अन्य महिलाएं या बच्चे संक्रमित ना हों। महिला बाहर एंबुलेंस का इंतजार कर रही थी। गाड़ी में आने में देरी की वजह से ऐसा हुआ होगा।
कोरोना संक्रमित होने के कारण निकाला बाहर….जिला अस्पताल में महिला ने जमीन पर दिया बच्चे को जन्म
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/08/download-2-7.jpg)