अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ हो रही है। जिसके लिए वो रविवार सुबह 10.30 बजे के करीब DRDO गेस्ट हाउस पहुंची। इस दौरान उनके साथ भाई शौविक चक्रवर्ती भी मौजूद थे। लेकिन इसी बीच पिछले दो दिनों में रिया से पूछताछ से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। सीबीआई द्वारा रिया से पूछ गए सवालों की लिस्ट को एक्सेस किया है।
बता दें, कल जब रिया पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं तो उसके चेहरे पर शिकन साफ दिख रही थी। रिया के चेहरे पर चिंता की ये लकीरें बता रही है कि रिया अब सीबीआई के तीखे सवालों के शिकंजे में घिर चुकी हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिया ने CBI से कहा कि उसने सुशांत से 1 रुपये की भी मदद नहीं ली है। उन्होंने कहा कि सुशांत ने जो भी खर्च किए वो अपनी मर्जी से किए। रिया ने एक बार फिर CBI के सामने ‘डिप्रेशन’ का राग अलापा। उन्होंने कहा कि सुशांत ‘मानसिक तौर’ पर बीमार थे और सुशांत ने खुद रिया को घर छोड़ने को कहा था।
8 तारीख की रात को आपने किसे भेजा था?
रिया ने 8 जून को सुशात का घर छोड़ा और सुशांत का नम्बर ब्लॉक कर दिया। लेकिन उसी रात सुशांत के घर में कुछ लोग घुसे और घर में मौजूद तमाम डाटा हार्ड ड्राइव में लेकर वहां से निकल गए और उस डाटा को डिलीट कर दिया गया। इतना ही नहीं इस दौरान जब उन्हे रोका गया तो उन लोगों ने सुशांत को कथित तौर पर धमकी भी दी थी। तो क्या रिया ने इन लोगों को भेजा था?
सीबीआई के इस सवाल का जवाब रिया नहीं दे पाई।
आपने ड्रग वाला चैट क्यों डिलीट किया?
रिया की व्हाट्सएप चैट से कथित ‘ड्रग्स माफिया’ से कनेक्शन का खुलासा हो चुका है। ऐसे में सीबीआई ने रिया से पूछा कि ड्रग्स वाला चैट क्यों डिलीट किया, तो इस सवाल पर रिया की बोलती बंद हो गई।
सीबीआई ने पूछा क्या आप ड्रग लेती है तो इस सवाल पर भी रिया चुप रही।
एजेंसी ने सवाल किया कि क्या आपके ‘ड्रग डीलरों से रिश्ते’ है? लेकिन इस सवाल का जवाब भी रिया नहीं दे सकी।
14 लाख सालाना कमाई में फ्लैट कैसे खरीदे?
सीबीआई की पूछताछ में रिया से 50 लाख के लोन के बारे में भी पूछा गया। सीबीआई ने पूछा कि 50 लाख का लोन आपने लिया है और उसकी ईएमआई सिर्फ 17 हज़ार है ये कैसे मुमकिन है। 50 लाख के लोन पर EMI कम से कम 40 से 45 हज़ार होनी चाहिए?
इतना ही नहीं रिया की इस दलील पर की वो 17 हज़ार की EMI भी नहीं दे पाएंगी इस पर सुशांत की बहन ने रिया पर निशाना साधा, सुशांत की बहन ने पूछा कि जब रिया 17 हज़ार भी नहीं दे सकती तो फिर वकील की लाखो की फीस का खर्चा कौन उठा रहा है।