रायपुर. आधी-अधूरी जानकारी देकर कोरोना की जांच कराने और पॉजिटिव आने के बाद उनकी तलाश में स्वास्थ्य विभाग और नगर-निगम की टीम को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। जिले में रोजाना बड़ी संख्या में ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं, जिनका मोबाइल नंबर गलत है या फिर उनके घर का पता केवल रायपुर छत्तीसगढ़ है। बताते हैं, पाजिटिव आने के खौफ की वजह से ऐसा किया जा रहा है। कई ऐसे लोग गायब बताए जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रायपुर जिले में रोजाना सामने आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण यहां मरीजों की पहचान, उनके सैंपल की जांच, संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल पहुंचाने और वहां इलाज की जिम्मेदारी अलग-अलग रूप से बांटी गई है। वर्तमान में जिले में रोजाना पांच सौ के करीब मरीज सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी पहचान कर अस्पताल पहुंचाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है। सूत्रों के मूुताबिक मरीजों की पहचान के बाद उनकी पहचान कर अस्पताल तक ले जाने वाली टीम को मरीजों का पता खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक आंबेडकर अस्पताल, एम्स, जिला अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाने वालों के बारे में तो जानकारी सही मिल जा रही है, लेकिन शहर के विभिन्न इलाकों में जांच के लिए नौ अन्य स्थानों पर भी केंद्र बनाए गए हैं, जहां आने वाले अपनी जांच के दौरान गलत मोबाइल नंबर दर्ज करवा रहे हैं या फिर अपना पता गलत या केवल रायपुर बता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस तरह के मामले रोजाना बड़ी संख्या में सामने आ रहे और ऐसे मरीजों की पहचान करने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पॉजिटिव आने का डर , गलत नंबर-पता दर्ज करा रहे लोग , ढूंढने में हो रही परेशानी
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/09/download-47.jpg)