रायपुर. कोरोना संकटकाल में बंद रहने वाले बार-क्लब मंगलवार से खुल जाएंगे। छह महीने बाद क्लब और बार का संचालन फिर शुरू होगा। राज्य शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। सोमवार को जारी आदेश में साफ किया गया है कि एफएल-4/एफएल-4क जारी किए गए लाइसेंस के हिसाब से क्लब का सशर्त संचालन शुरू किया जाएगा। इसके साथ अब 3 स्टोर होटल और इससे उच्चस्तरीय होटल में भी बार संचालन के लिए परमिशन दे दी गई है। एफएल-3 के साथ मॉल और दूसरी जगहों के बार खोले जाएंगे। जारी किए गए सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ फेसमास्क, थर्मल स्क्रीनिंग हैंडवाश और सेनिटाइजर सहित सावधानी बरतने के भी सारे इंतजाम होने चाहिए। इसके पहले 30 अगस्त तक बार-क्लब नियमित रूप से बंद रखे जाने आदेश जारी हुआ था। नए आदेश के बाद बार, होटल व रेस्टोरेंट के संचालन के लिए समय कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से तय होगा। वाणिज्यिक कर-आबकारी विभाग के अवर सचिव गरियानुस तिग्गा द्वारा आदेश जारी कर नई व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित करने को कहा गया है। गौरतलब है कि कोविड- 19 संक्रमण के चलते मार्च से पूरे प्रदेश में बार, रेस्टोरेंट और होटलों में तालाबंदी का फरमान जारी किया गया था।
छह महीने बाद क्लब और बार का संचालन आज से फिर शुरू…
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/09/download-48.jpg)