सरकारी स्कूलों में दाखिला होगा मुफ्त , पैसे लिए तो कार्रवाई की जाएगी

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिला अब नि:शुल्क होगा। यहां छात्रों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दैनिक भास्कर ने इस संदर्भ में बुधवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें खुलासा किया था कि सरकारी स्कूलों में शाला विकास समिति, खेलकूद, रेडक्रास, स्काउट इत्यादि के नाम पर शुल्क लिया जा रहा है। खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाए। संचालक लोक शिक्षण की ओर से बुधवार को नि:शुल्क दाखिले से संबंधित निर्देश जारी किया गया। इसमें संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग और जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने संभाग और जिले के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में छात्रों के नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया कि शासकीय शालाओं में प्रवेश के दौरान स्थानीय निधियों जैसे स्काउट, रेडक्रॉस, शाला विकास आदि शुल्क लिया जा रहा है। वर्तमान में समस्त शिक्षण संस्थाएं बंद हैं, इसलिए किसी भी छात्र से शिक्षण संस्थान बंद रहने तक कोई भी शुल्क नहीं लिया जाए। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में अधिकांश छात्र निम्न वर्ग से आते हैं। कोरोना काल में कई लोगों के काम धंधे बंद है। परिजन आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नवमीं से लेकर बारहवीं तक के एडमिशन में छात्रों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा था। शिक्षा विभाग के इस निर्देश से छात्रों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *