मैं कितना पैसा चार्ज कर रहा हूं इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए…रिया के वकील सतीश मानशिंदे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का केस देश के जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे देख रहे हैं। जो कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त का केस लड़ चुके हैं। बताया जा रहा था कि उनकी फीस 10 लाख रुपए प्रति हियरिंग है। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे थे कि इतने महंगे वकील को देने के लिए रिया पैसे कहां से ला रही हैं।

अब अपनी फीस को लेकर सतीश मानशिंदे ने खुद एक मीडिया हाउस से बात की है। जूम टीवी से बात करते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा, ’10 साल पहले प्रकाशित एक लेख के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मेरी फीस 10 लाख रुपए है। लेकिन, हम 10 साल पुराना आर्टिकल क्यों देख रहे हैं? इस तरह से देखेंगे तो मेरी वर्तमान फीस कहीं ज्यादा होगी।’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैं अपने क्लाइंट्स से जो भी फीस लेता हूं, उससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए। अगर इनकम टैक्स वाले मेरी फीस जानना चाहेंगे तो मैं उन्हें बिल्कुल अच्छे से बताऊंगा। मैं ऐसी कोई चर्चा नहीं करना चाहता जो कि मेरे और मेरे ग्राहक के बीच बेहद पर्सनल हो।’

सुशांत की बहन ने भी फीस के बारे में पूछा था

इससे पहले इंडिया टुडे के साथ रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी एक ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस को निशाने पर लिया था। उन्होंने पूछा था, ‘तुम इस बात के लिए परेशान हो कि तुम 17000 रुपए महीने की मकान की किश्त कैसे भरोगी, कृपया मुझे ये बताओ कि भारत के सबसे महंगे वकील को हायर करने के बाद तुम उन्हें पैसे कहां से दे रही हो।

इस वजह से रिया ने दिया था इंटरव्यू

रिया के टीवी इंटरव्यू को लेकर मानशिंदे बोले, ‘रिया परेशान थी, क्योंकि उसके परिवार को निशाना बनाया जा रहा था। वे कह रहे थे कि वो वीआईपी आरोपी है, जिसे सुरक्षा और अन्य सुविधाएं मिल रही है, लेकिन मामला ये नहीं है। हमें इसके लिए बोलना ही था। हम सब लंबे समय से चुप थे, क्योंकि हम एजेंसियों को उनका काम करने दे रहे थे। लेकिन उनके वकील लगातार मर्डर/आत्महत्या की अटकलें लगाते रहे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *