मैंने महाराष्ट्र के महानायकों पर बनाई फिल्में, इन ‘ठेकेदारों’ ने राज्य के लिए क्या किया…कंगना

सुशांत सिंह राजपूत मामले और ‘बॉलीवुड-ड्रग्स लिंक’ को लेकर कंगना रनौत के बयानों पर जहां एक ओर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और अभिनेत्री के बीच जमकर शब्दों के बाण चल रहे हैं।

इसी बीच एक बार फिर कंगना ने शिवसेना पर निशाना साधा है। क्वीन अभिनेत्री ने संजय राउत के एक ‘मुंबई न आने के’ कथित बयान पर पलटवार करते हुए पार्टी को खुला चैलेंज देते हुए दिया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही है।

वहीं कंगना ने अब खुद को ‘मराठा’ बताया है क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र के महानायकों शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फ़िल्म बनाई है। उन्होंन आगे ‘ठेकेदारों’ पूछा कि आपने महाराष्ट्र के लिए क्या किया है?

कंगना ने ट्वीटर पर लिखा कि इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो, मैंने ‘इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री’ में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ‘ठेकेदारों’ से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए ?

दूसरे ट्वीट में मणिकर्णिका की तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?

क्या है पूरा विवाद?

सुशांत केस को लेकर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र को कठघरे में खड़ी करने वाली कंगना ने हाल में एक ट्वीट में सवाल किया था,‘‘ मुंबई, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?’’ उन्होंने एक सितंबर की एक खबर को भी टैग किया था जिसमें संजय राउत ने कथित तौर पर कहा था कि अगर वह नगर की पुलिस से डरती हैं तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए।

जिसका जवाब देते हुए राउत ने कहा था कि , ‘‘अगर वे लोग, जिनका शहर से कोई लेना-देना नहीं है, इसे और यहां की पुलिस को बदनाम करते हैं, तो राज्य सरकार और गृह मंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा पुलिस का मनोबल टूटेगा।’’ उन्होंने दावा किया कि मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के पीछे एक साजिश है।

राकांपा नेता और गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी अदाकारा की टिप्पणी पर तीखी प्रतक्रिया दी । उन्होंने मुंबई पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि उसकी तुलना अकसर ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है। देशमुख ने कंगना का नाम लिये बगैर उनकी टिप्पणियों को हास्यास्पद बताया।

उधर, भाजपा नेता आशीष शेलार ने रनौत की टिप्पणी से अपनी पार्टी को अलग कर लिया।

इससे पहले, भाजपा विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार से कंगना को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह करते हुए कहा था कि वह बॉलीवुड के ड्रग माफियाओं की साठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिये तैयार हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह मुंबई पुलिस से बहुत डरती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *