सुशांत सिंह राजपूत केस में NCB ने ‘ड्रग्स कनेक्शन’ को लेकर रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और रिया के वफादार सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। अब रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन किया है।
राजपूत की मौत के मामले की जांच में जुटी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज प्राथमिकियों में भी शौविक चक्रवर्ती और मिरांडा का नाम बतौर आरोपी दर्ज है।
वहीं अपने भाई की गिरफ्तारी से रिया चक्रवर्ती घबराई हुई है। खबरों की माने तो रिया गिरफ्तारी से बचने का पैंतरा ढूंढ रही है, जिसको देखते हुए वो कोर्ट में जाकर अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर सकती है ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके।
अबतक इस मामले में कई ड्रग पेडलर्य समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन शौविक और मिरांडा की ये गिरफ्तारी इस केस में अबतक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। आज सभी गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी, इसके अलावा दीपेश सावंत को भी NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया है और उम्मीद की जा रही है कि दीपेश की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।
रिया के कथित ‘ड्रग्स कनेक्शन’ पर खुलासे कर रहा है और अब NCB ने इस कथित ‘ड्रग रैकेट’ पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। कल सुबह से ही शौविक और सैमुअल से NCB पूछताछ कर रही थी। इस पूछताछ में रिया के भाई शौविक ने
इससे पहले, एनसीबी अधिकारियों के एक दल ने पुलिस अधिकारियों के साथ सांताक्रूज (पश्चिम) स्थित शौविक के घर और उपनगर अंधेरी (पश्चिम) इलाके में मिरांडा के घर पर सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि शौविक चक्रवर्ती और मिरांडा को छापेमारी के दौरान जांच में शामिल होने के सम्मन दिये गये थे। दोनों को करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि राजपूत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाये गये थे।