धमतरी 05 सितंबर 2020
शासन के निर्देश अनुसार पोषण माह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को जनआंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल www.poshanabhiyaan.gov.in पर संबंधित विभागों द्वारा प्रतिदिन एन्ट्री किया जाएगा। इसके लिए विभागवार आईडी और पासवर्ड दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिले में शून्य से पांच साल तक के बच्चों के कुपोषण स्तर में कमी लाने के लिए पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।