जगदलपुर 05 सितम्बर 2020
प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं के कारण पीड़ित 29 परिवार के सदस्य को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत पात्रतानुसार आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा स्वीकृत किया गया। आर्थिक सहायता में घटना-दुर्घटना में मृतक से संबंधित व्यक्ति-वारिस को 4-4 लाख रूपए के मान से एक करोड़ 16 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। आर.बी.सी. 6-4 के तहत् तहसील बस्तर से 12, तोकापाल से 05, दरभा और बास्तानार से 04, लोहण्डीगुड़ा से 03 तथा जगदलपुर से 01 प्रकरण के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है।