जयपुर: कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के दौरान देश भर में कई सेवाओं पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी थी, लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई सेवाएं वापस से बहाल कर दी गई हैं। इसी क्रम में राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) भी पाबंदियों में छूट मिलने के बाद अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। अनलॉक 4 में रोडवेज आज यानी सोमवार से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत सभी धार्मिक स्थलों के लिए अपनी बस सेवाएं शुरू करने जा रहा है।
पड़ोसी राज्य व धार्मिक स्थल आने-जाने में होगी आसानी
राजस्थान रोडवेज द्वारा बस सेवाएं बहाल करने से लोगों को इन पड़ोसी राज्यों और धार्मिक स्थलों पर आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी। रोडवेज 7 सितंबर से उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फरुखाबाद, बरेली और फिरोजाबाद के लिए बस सेवाएं शुरू कर रहा है। बता दें कि रोडवेज मथुरा और आगरा के लिए गुरुवार से ही बसों का संचालन शुरू कर चुका है। वहीं अन्य शहरों के लिए भी सोमवार से बसों का संचालन शुरू हो चुका है।
MP के इन शहरों के लिए शुरू की जा रही बस सेवा
वहीं मध्य प्रदेश की बात की जाए तो राज्य के इंदौर, उज्जैन, मंदसौर और रतलाम के लिए बसें शुरू की जा रही हैं। चूंकि प्रदेश में सात सितंबर से धार्मिक स्थल भी खुलने वाले हैं, ऐसे में राजस्थान रोडवेज सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी अपने बसों का संचालन शुरू कर रहा है। रोडवेज द्वारा पुष्कर, कैलादेवी, डिग्गी कल्याण जी, महावीर जी, सांवलिया जी समेत वृंदावन और सोरोजी के लिए भी आज से बस सेवा शुरू कर दी गई है। इसके अलावा चंडीगढ़ के लिये मंगलवार यानी 8 सितंबर से बस सेवाएं शुरू होंगी।