सेनेटाइजर स्प्रे मशीन घर-घर छिड़केगी दवा वार्डवासियों के लिए पार्षद ने किया दान

बैकुंठपुर (कोरिया) सितम्बर 07नगर पालिका क्षेत्र बैकुंठपुर के वार्ड नंबर 07 के पार्षद आशीष यादव द्वारा बिजली से चार्ज होने वाली व बैट्री से संचालित होने वाले सेनिटाइजर स्प्रे मशीन वार्ड वासियों के लिए उपलब्ध कराया है । सैनिटाइज होने से कोरोना का खतरा कम होगा। दो स्प्रे मशीन के साथ दो आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन के लगने से वार्डवासियों को वैश्विक महामारी के दौर में संक्रमण से बचाने में सहायता मिलेगी।
पार्षद आशीष यादव ने कहा: ”स्प्रे मशीन का उपयोग करने में हमारे कोरोना योद्या सफाई कर्मियों को सहुलियत होगी| स्वयं के खर्चे से ली गई आटोमेटिक सेनेटाइजेर स्प्रे मशीन की बैट्री रात में चार्ज हो जाने के बाद पहले से कई गुना अधिक छिड़काव करेगी। वार्ड में अब इसी मशीन के माध्यम से छिड़काव सुनिश्चित करने का का बीडा स्वयं ही उठा लिया है| कोरोना को हराने की लड़ाई में सड़क, नालों में नियमित रूप से केमिकल के छिड़काव के साथ साफ-सफाई सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बने रहने तक जारी रहेगा। “
नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। “हमारे जिले वायरस को नियंत्रण करने के लिए पार्षद द्वारा किया गया अनुठा प्रयास लोगों को संक्रमण से बचाने में मददगार साबित होगा। इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं व आस-पास की जगह को सैनिटाइज करना बेहद जरूरी है। यह भी जरूरी है कि मोबाइल, चश्मे और बाहर जाते समय जिन सामान को ले जाए उन्हें बार-बार सेनीटाइज किया जाये। रिंग, चेन, घड़ी जैसी चीज़ें पहनने से बचें क्योंकि ये वायरस के लिए सुरक्षित स्थान हो सकते हैं। अगर पहनना जरूरी है तो ध्यान रखे इसे सेनीटाइज करना जरूरी है, “ उन्होंने बताया |
इस अवसर पर,नजीर अजहर जिलाध्यक्ष, योगेश शुक्ला,भूपेंद्र सिंह निजसहायक, पूर्व एल्डरमेन रामधनी गुप्ता, पूर्व नपाअध्यक्ष शैलेष शिवहरे, सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर सुवन मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता विपुल शुक्ला, आशीष डबरे,एल्डरमेन राजीव गुप्ता, प्रवक्ता अजय सिंह ,आदि उपस्थित रहे।
सतर्कता ही कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय है| स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 विशेष वचनों या प्रतिज्ञाओं के पालन करने की अपील की गयी है| कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर बिना गले लगे एक दूसरे का अभिवादन करने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क लगाने व आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथों से नहीं छूने के वचनों के पालन के लिए कहा गया है. इसके अलावा श्वसन संबंधी सफाई व सुरक्षा का पालन करने, नियमित हाथों को धोने, तंबाकू का इस्तेमाल नहीं करने एवं अलग-अलग सतहों को नियमित कीटाणुरहित करने की सलाह दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *