BMC का दोहरा चरित्र बेनकाब; कंगना के दफ्तर पर की तुरंत कार्रवाई लेकिन मनीष मल्होत्रा को दिया 7 दिन का वक्त

बुधवार को BMC ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर ‘अवैध रूप से किए गए निर्माण’ मामले में तोड़फोड़ की। जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है। वही अब BMC का दोहरा चरित्र सामने आया है। बता दें, जिस दिन कंगना को नोटिस भेजा गया था उसी दिन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेजा गया था लेकिन नोटिस में कंगना को 24 घंटे का समय दिया गया था। वही मनीष मल्होत्रा को नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है।

BMC का दोहरा चरित्र बेनकाब
मनीष मल्होत्रा को BMC का नोटिस
जवाब देने के लिए 7 दिन का दिया वक्त 

बता दें, BMC ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​को अवैध रूप से आवासीय संपत्ति को कमर्शियल संपत्ति में बदलने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है। लेकिन उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है।

अपने ऑफिस पर हुई तोड़फोड़ के बाद कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनपर हमला किया था। कंगना ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि ‘उद्धव ठाकरे आपको क्या लगता है आपने मूवी माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल आपका घमंड टूटेगा। वक्त एक जैसा नहीं रहता। आज मैंने महसूस किया है कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैं देश को वचन देती हूं कि अयोध्या के साथ साथ मैं कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी। उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है, अच्छा हुआ कि मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’

वही BMC की कार्रवाई पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने फटकार लगाई थी। कोर्ट ने तुरंत कार्रवाई को रोकने का आदेश दिया था। लेकिन तब तक अभिनेत्री का पूरा ऑफिस तहस-नहस हो चुका था। अभिनेत्री ने मुंबई पहुंचते ही अपने बर्बाद हो चुके ऑफिस की कई वीडियो शेयर करते हुए इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *