ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। वही अब रिया की तरफ से जमानत याचिका दायर की गई है। जिसपर आज स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।
रिया की जमानत पर आज सुनवाई
रिया पर ड्रग्स रैकेट में जिन आधारों में केस दर्ज किया गया है ऐसे में रिया को बेल मिलना आसान नहीं है। सूत्रों के मुताबिक रिया ने खुद कबूला है कि वो अपने भाई से ड्रग्स मंगवाती थी और ड्रग्स पार्टी में भी शामिल होती थी।
वहीं बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक समेत चार अन्य आरोपियों को 4 दिन की हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया। एनसीबी ने कोर्ट से पांचों लोगों के लिए 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
रिया चक्रवर्ती को (NCB) ने ड्रग्स खरीद में कथित भूमिका निभाने के लिए गिरफ्तार किया है। NCB ने रिया को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) की धारा 89 (c), 20 (b), 27 (a), 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, NCB द्वारा पूछताछ के दिन तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती ने स्वीकार किया कि वह न केवल मारिजुआना, बल्कि अन्य दवाओं का भी सेवन कर रही थी। बता दें, रिया पर ऐसी धाराएं लगाई गई हैं जिसमें जमानत मिलना मुश्किल है।
ड्रग्स रैकेट का खेल, अब किसको जेल?
सूत्रों ने बताया है कि रिया और शौविक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फोन डेटा से 20-25 बॉलीवुड हस्तियों के नाम मिले हैं, जो कथित तौर पर ड्रग कार्टेल से जुड़े होने का संकेत देता है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि NCB ने एक डोजियर तैयार किया है और अगले 10 दिनों में इन हस्तियों को समन जारी किया जाएगा।