बिलासपुर : अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने विश्विद्यालयीन परीक्षा का ऐलान कर दिया है।
ये परीक्षाएं 16 सितंबर से प्रारंभ होगी।
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में रेगुलर के करीब 50 हज़ार और प्राइवेट के करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे।विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर स्टूडेंट्स परीक्षा की तिथिवार जानकारी ले सकेंगे।कोरोना संक्रमण के कारण इन परीक्षाओं में अभी तक रोक लगी हुई थी।जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने विश्विद्यालयीन परीक्षा का ऐलान कर दिया है।
कोरोना के चलते इस सत्र का सेमेस्टर व कैलेंडर पीछे ना हो जाये, इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालयने संबद्ध कॉलेजों के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। जारी दिशा निर्देश के मुताबिक 16 सितंबर से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होगी।आपको बता दें कि बिलासपुर अटल बिहारी यूनिवर्सिटी (Atal Bihari Vajpayee University) से 190 कालेज संबद्ध है, जहां अध्ययनरत 2 लाख से ज्यादा छात्र काफी समय से परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे। विश्वविद्यालय (University Exams Chhattisgarh) की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्नातक प्रथम, द्तीय कक्षा के स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक के साथ स्नातक अंतिम वर्ष के नियमित व प्राइवेट, भूतपूर्व व पूरक तथा स्नाकोत्तर के पूर्व/अंतिम वर्ष के प्राइवेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।