कोंडागांव पुलिस की बड़ी कामयाबी … अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ चरस तस्कर को धर दबोचा

कोंडागांव । जिला पुलिस कोंडागांव की एक बड़ी कामयाबी सामने आई है जिसके चलते चरस तस्कर कोंडागांव पुलिस के हत्थे चढ़ा है पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत राम साहू के निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थ तस्करो के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 09 सितंबर को उमरकोट से कोण्डागांव होते हुए रायपुर की ओर एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में चरस तस्करी हेतु ले जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर थाना कोतवाली कोण्डागांव टीम निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी हमराह स्टाफ सउनि पिताम्बर कठार , सउनि सुरेन्द्र बघेल , प्रधान आरक्षक 90 नरेन्द्र देहरी , प्रआर 52 जितेन्द्र यादव, आरक्षक 316 रामचंद्र मरकाम के द्वारा नाकाबंदी कर अतर्राज्यीय चरस तस्कर लब पाईक पिता फरसूराम उम्र 40 वर्ष साकिन बाउसबेडा पो. बेनोरा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा के कब्जे से चरस मादक पदार्थ 735 ग्राम जिसका कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये एवं मोटर सायकल को बरामद कर NDPS act के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *