कंपनी 15 सितंबर को स्पेशल इवेंट में लांच करेगी आईफोन 12….Apple प्रेमियों के लिए खुशखबरी

दिल्ली। दुनिया की मशहूर टेक और आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल 15 सितंबर को स्पेशल इवेंट आयोजित कर आईफोन 12 लांच करेगी।

इस इवेंट पर सबकी नजरें टिकी हैं क्योंकि कंपनी इसमें अपने आईफोन की बारहवीं सीरीज़ लांच करेगी। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ऐसी अफवाहें भी उड़ रही थी कि कंपनी शायद इस साल आईफोन की लांचिंग टाल दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कंपनी ने आईफोन की नई सीरीज लांच करने का फैसला लिया है।

ऐपल ने अपने इस मेगा इवेंट के लिए बकायदा इनविटेशन कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। कंपनी 15 सितंबर को आईफोन 12 सीरीज़ के साथ एपल वाच और iOS 14 के बारे में भी ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि आईफोन 12 की आधिकारिक बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी। कोरोनावायरस की वजह से कंपनी वर्चुअल इवेंट में इन प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। 15 सितंबर को ऐपल चार नए आईफ़ोन मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। इनमें iPhone 12 और iPhone 12 Pro को दो-दो स्क्रीन साइज़ मेंं लांच कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *