रायपुर : गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है कोविड-19अस्पताल बलौदाबाजार का

रायपुर 10 सितंबर 2020

बलोदा बाजार भाटापारा कोविड-19 कैंसर के अनेक मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां भर्ती हुए हीरा सिंह को पेट का कैंसर पहले से था कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका उपचार करना उनकी उम्र 70 वष के कारण और कठिन था।

लेकिन डॉक्टर खेमराज सोनवानी के नेतृत्व में अस्पताल की पूरी टीम ने लगन से काम किया और हीरा सिंह आज अपने परिजनों के पास ग्राम निपानिया लौट गए।सिमगा की श्रीमती सुशीला साहू 53 वर्ष को मलद्वार कैंसर था लेकिन वह भी स्वस्थ होकर अपने घर चली गई।

बलोदा बाजार कोविड-19अस्पताल में अब तक लगभग अब तक 486 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया और 440 स्वस्थ होकर जा चुके हैं और शेष का इलाज चल रहा है। यहां कई मरीज ऐसे भी थे हृदय रोग, किडनी की बीमारी ,पीलियाा आदि से ग्रस्त थे,चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत से स्वस्थ हो गए। यहां के अस्पताल में कुल 73 बेड हैं जिन्मे 8 आई सी यू और10 आक्सीजन बिस्तर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *